सोमवार सुबह करीब 11 बजे भरतपुर जिले के बयाना में कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार बना रही युवती कुकर फटने से झुलस गई। घटना के बाद युवती को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायल बच्ची गंभीर रूप से गर्म पानी से झुलस गई है। जिससे उसके चहेरे सहित हाथो में एवं पेट में फफोले पड गए है।
जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाल बाग बजरिया में सुबह करीब पोषाहार बना रही मां के साथ उसकी बेटी सीमा सैनी (20) सहयोग कर रही थी। इस दौरान दाल बनाते वक्त अचानक कुकर फट गया। जिसके कारण सीमा गंभीर रूप से जल गई। जिसको विधालय में स्थित आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी ने 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।